मथुरा। आमजन को जीएसटी एवं जीएसटी अधिनियम के प्रति जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग की ओर से महत्वाकांक्षी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमिश्नर अभिजीत गुप्ता ने बताया जीएसटी अधिनियम को सरलीकरण स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है जिसमें सभी व्यापारी एवं कंज्यूमर्स सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिसमें उन्हें बताया कि अपने खरीद का पक्का बिल आपका आदि अधिकार है। यदि बिल नहीं मिलता है तो फोन नंबर 7235001729 पर फर्म का नाम एवं पता लिखकर सूचित करें। राज्य कर अधिकारी इस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि जीएसटी अधिनियम और संबंधित नियमों के सरलीकरण एवं जागरूकता के लिए यह विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है प्रत्येक पंजीकृत व्यापारियों को अपने व्यापार स्थल एवं शाखाओ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाना अनिवार्य है।
















Views Today : 5013