मथुरा। 31 अक्टूबर 2024 को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कुशल राजनेता आधुनिक भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान प्रदान करने वाली भारत की गौरव स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी का 40 वा शहादत दिवस एवं भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती महानगर कांग्रेस कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि की अध्यक्षता में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी विलक्षण प्रतिमा अद्भुत कार्य क्षमता कुशल नेतृत्व करता देश को एकता को सूत्र में बांधने वाली राष्ट्रीय एकता को हमेशा सर्वोच्च मानने वाली प्रधानमंत्री थी उन्होंने जिस प्रकार देश को विश्व मंच पर शिखर पर पहुंचा उनकी विदेश नीति को अमेरिका सेवियत संघ भी नतमस्तक होकर स्वीकार करते थे।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था उन्हें भारत रत्न लोह पुरुष रूप में जाना जाता है उन्होंने भारत के एकीकरण में उनका योगदान सबसे अहम रहा है 562 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतों को भारत में मिलाकर एकीकृत भारत बनाने में अहम भूमिका निभाई भारत की आजादी के लिए कई आंदोलन का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव विपुल पाठक ने किया। इस अवसर परमनोज गौड़ जिलानी कादरी उमाशंकर शर्मा मानवेंद्र पांडव पार्षद अबरार कुरैशी अप्रतिम सक्सेना नितिन वार्ष्णेय पूरन सिंह अनवर फारुकी सागर माहौर शाहरुख खान पप्पू खान प्रतिज्ञा वार्ष्णेय दीपक कुमार आदि कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.