मथुरा । महानगर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में पेयजल विस्तार योजना के तहत पाइप लाइन डालने के कार्य की नगर आयुक्त ने मौके पर जांच की जिसमें लोगों की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए मौके पर खुदाई कराई गई डाले गए पाइप की गहराई मानकों के अनुरूप नहीं मिली। इस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने वार्ड संख्या 14 लक्ष्मी नगर अन्तर्गत प्रताप नगर काॅलोनी एवं राजेश्वरी नगर में 1500 मीटर 4 इंच पीवीसी पेयजल पाइप लाइन विस्तार कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । जलकल विभाग के महाप्रबन्धक (जल) एवं अवर अभियन्ता (जल) के साथ यहां मेसर्स सूरज एग्रीकल्चर एण्ड इन्डस्ट्रीज द्वारा किए जा रहे कार्य संबंधी शिकायत उपस्थित नागरिकों द्वारा की गई। उक्त कार्य की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने प्रताप नगर की दो गलियों में विजय सारस्वत एवं गिर्राज कुमारी के मकानों के सामने गड्ढा खुदवाकर पेयजल के लिए उक्त फर्म द्वारा डाली जा रही लाइन की जाॅच की । जाॅच के दौरान पाया गया कि लाइन की गहराई मानकों के अनुरूप नही है, कार्य करने के पश्चात इन्टरलाॅकिंग टाइल्स सुव्यवस्थित रूप से भी नहीं लगायी गयी। उक्त पेयजल पाइप लाइन विस्तार कार्य में उपयोग किये गये पाइप का सैम्पल भी मौके से लिया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अवर अभियन्ता (जल) को अधौमानक पाये गये कार्य को तत्काल मानकों के अनुरूप कराये जाने के लिए आदेशित किया। साथ ही महाप्रबन्धक (जल) को फर्म द्वारा किया गए अन्य कार्य की जांच के लिए निर्देशित किया। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही के लिए आदेश देते हुए उक्त फर्म के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के साथ मौके से पाइप के लिये गये सैम्पल की जाॅच कराये जाने के लिए भी कहा है।