अनुज सिंघल
फरह (मथुरा)। जनपद में बीते 36 घंटे से हो रही निरंतर बारिश से हाल-बेहाल हो गए हैं। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। जनपद के फरह कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर जाने से वहां भर्ती मरीजों को मुश्किल स्ट्रेचर पर लिटाकर जिला अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा बारिश का पानी और मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाते वायरल वीडियो को देखकर लोग द्रवित हो उठे हैं।
कस्बा फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के चलते मरीजों को जिला अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा है मरीज और उनके तीमारदार बहुत परेशान हुए है । क़स्बा फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 36 घंटे से हो रही वारिस के चलते बारिश का पानी अस्पताल में भर गया। जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चिकित्सा अधीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि जब से राष्ट्रीय राजमार्ग का पुल बना है तब से यह समस्या लगातार बनी हुई है। वारिस में गांव का पूरा पानी भी अस्पताल में आ जाता है क्योंकि पुल के नीचे पानी का निकास नहीं है। जिसकी शिकायत पहले कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारियों से की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के चलते अस्पताल में तीन-तीन फीट पानी भर गया ।