मथुरा। महानगर में सदर बाजार पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी संख्या में एटीएम कार्ड मोबाइल फोन नगदी, तमंचा, एक कार बरामद की है।
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी का कार्य करने वाले कैलाश पुत्र जगदीश सिंह निवासी शाहपुर बुलंदशहर पंकज उर्फ पिंटू पुत्र सत्यदेव निवासी शाहपुर कला बुलंदशहर अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल निवासी भावोकरा जिला गौतम बुद्ध नगर को रामलीला मैदान औरंगाबाद कच्चा रास्ते से मंडी लगने वाली जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 102 बैंक एटीएम कार्ड, एक कार, तीन मोबाइल फोन, 4900 रु की नगदी, दो अवैध तमंचा बरामद किए है। एसएसपी ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रु का पुरुष्कार देने का एलान किया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.