मथुरा। जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में विद्युत विभाग तेजी से ट्रांसफार्मर के अपग्रेडेशन के काम में जुटा हुआ है। मंगलवार को कृष्णा नगर क्षेत्र में जहां कम लोड वाला ट्रांसफर हटाकर नया लगाया गया वही अब वृंदावन में भी क्षमता वृद्धि का कार्य 18 जुलाई गुरुवार को होने जा रहा है। वृंदावन के एसडीओ संदीप वार्ष्णेय के अनुसार वृंदावन नगर की विद्युत सप्लाई कल सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बंद रहेगी।
33/11 केवी उपकेंद्र पागल बाबा के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एमवीए से बढ़ाकर 8 एमवीए की जायेगी जिससे विधुत आपूर्ति सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बंद रहेगी जिस कारण बिहारी जी मंदिर वाला क्षेत्र, परिक्रमा मार्ग, बनखण्डी, लोई बाजार, किशोर पूरा, गौतम पाड़ा, कैलाश नगर, गोधलिपुरम, रमन रेती, संत कॉलोनी, आनंद वाटिका, परिक्रमा मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, गोपाल खार, चामुंडा देवी वाला क्षेत्र, सी एफ सी चौराहा, बजाजा इलाके में बिजली सप्लाई रात्रि 8 बजे के बाद चालू हो पायेगी। एसडीओ श्री वार्ष्णेय ने नागरिको से सहयोग की अपील की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.