नगर आयुक्त ने किया जलकल विभाग के स्टोर का निरीक्षण

मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन के जलकल विभाग के स्टोर का शनिवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। पेयजल पाइप लाईन मरम्मत एवं सीवर लाईन मरम्मत हेतु प्रयोग किए जाने वाले समान की लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में किये गये निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त उक्त समान जैसे सॉकेट एल्बो, पाइप आदि एवं सीवर लाईन में प्रयोग किए जाने वाले सामान की जानकारी मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जल ए के राजपूत से ली।
इस दौरान नगर आयुक्त ने समान क्रय से संबंधित पत्रावलियों का भी अवलोकन किया एवं समस्त सामान के गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को पाइप लाइन मरम्मत एवं सीवर लाइन लीकेज मरम्मत हेतु केवल उच्च गुणवत्ता युक्त सामान का ही प्रयोग करने के साथ ही जल कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए समस्त कार्यों को मानक अनुरूप एवं गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये।