मथुरा । आश्चर्य नहीं होगा कि अगले वर्ष अक्टूबर माह में वृंदावन से मथुरा होते हुए गोकुल तक यमुना जी में यात्रियों से भरे छोटे-बड़े स्टीमर चलने लग जाएंगे ।
उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने इसके लिए पूरा प्लान बना लिया है। वाप्कोस लि. कंपनी यमुना में ट्रैफिक संचालन के लिए डीपीआर बनाने में जुट गई है ।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बताया गया कि वृंदावन से यमुना जी में गोकुल बैराज होते हुए गोकुल तक बड़े – छोटे क्रूज़ टाइप स्टीमर का संचालन किया जाएगा जिसमें सवार होकर यात्री प्रमुख मंदिर, तीर्थ स्थलों के सुगमता के साथ दर्शन कर सकेंगे यात्रियों को क्रूज़ में बैठाने के लिए वृंदावन के जुगल घाट, केसी घाट, देवराह बाबा घाट ,पानी गांव मोड़, मथुरा में कंस किला, विश्राम घाट, ध्रुव घाट के पास नए पुल और गोकुल बैराज, वासुदेव वाटिका गोकुल तक ले जाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप के अनुसार अगले वर्ष तक अक्टूबर में यमुना जी में क्रूज़ स्टीमर का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। सौ – सौ यात्रियों की क्षमता वाले दो बड़े क्रूज़ भारत सरकार उपलब्ध कराएगी अन्य स्टीमर पीपीपी मोड व्यवस्था के अनुसार संचालित होंगे ।
बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे नगर निगम आयुक्त अनुनय झा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण विशेन अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा के अलावा एमएलसी ठा.ओमप्रकाश सिंह सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी राकेश तिवारी संजय दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।