मथुरा । 13 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शहर के डैंपियर नगर स्थित जिस ट्रांसपोर्टर अजय माहेश्वरी के घर पर आए थे आज उनकी माताजी का कोरोना के उपचार के दोरान निधन हो गया है। उनका कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत ध्रुव घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

माहेश्वरी परिवार के मुखिया छोटेलाल की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी करीब एक पखवाड़े से अधिक समय से नियति अस्पताल में भर्ती थी। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उनके पुत्र अजय माहेश्वरी ने बताया कि में नगर निगम द्वारा श्मशान घाट पर की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट हूं। इस दुख की घड़ी में नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण दुखी लोगों को दोहरी मार नहीं पड़ रही है। माहेश्वरी परिवार की ग्रह स्वामिन के निधन की खबर सुनकर काफी संख्या में लोगों ने फोन द्वारा माहेश्वरी बंधुओं को सांत्वना दी है।















Views Today : 5511