मथुरा। यमुनानगर के राम भक्तों ने 492 वर्ष के लंबे संघर्ष तथा असंख्य बलिदानों के पश्चात प्रशस्त हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु राम धुन के साथ श्री राम स्तुति करते हुए राम संगोष्ठी का आयोजन गोमती गेस्ट हाउस बलदेव रोड पर किया। संगोष्ठी का प्रारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ तत्पश्चात उपस्थित सभी राम भक्तों ने श्री राम जय राम जय जय राम की राम धुन के साथ भगवान श्री राम की स्तुति की । श्रीराम संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए अभियान के विभाग सह प्रमुख डॉक्टर कमल कौशिक ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के इतिहास की जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। अभियान के महानगर सह प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण हेतु बस्ती,उप बस्ती, गली, कॉलोनी, गांव आदि सभी स्थानों पर रामदूतो को जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी रामदूत अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक हिंदू परिवार में जाकर निधि संग्रह करेंगे। निधि संग्रह के इस अभियान में रामदूतो के साथ रामटोलिया रहेंगी। इन राम टोलियां में राम भक्त हनुमान, अंगद ,नल ,नील, जामवंत आदि के जीवन से प्रेरणा लेकर काम करेंगे।
श्रीराम संगोष्ठी में यमुनानगर के राम भक्तों ने अपने अपने विचार रखते हुए राम मंदिर निर्माण में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया। राम भक्तों ने अपने जोश का प्रदर्शन करते हुए “बच्चा बच्चा राम का – जन्म भूमि के काम का ” जिस हिंदू का खून ना खोले ,खून नहीं वह पानी है – श्रीराम के काम ना आए वह बेकार जवानी है” हम सब की है एक ही लय – राम लला की जय जय जय “आदि उद्घोष लगाए। संगोष्ठी की अध्यक्षता नगर संघचालक धर्मपाल वैद्य ने की तथा संचालन नगर कार्यवाह रणवीर ने किया।
श्रीराम संगोष्ठी में डॉ. कमल कौशिक विजय बंटा सर्राफ धर्मपाल वैद्य रणवीर महावीर गणेश सतीश दिनेश सत्यवीर जितेंद्र भारद्वाज, विष्णु सैनी चंद्रप्रकाश पाराशर कौशल किशोर डॉ. डोरीलाल, पूनम परमार राजकुमार मनीष सैनी बृजमोहन पवन आदि सहित भारी संख्या में राम भक्तों ने सहभागिता की।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.