मथुरा। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव हमसे अलग न हुए होते तो कई राज्यों में हमारी सरकार होती। हम भाजपा और योगी की बी टीम नहीं है जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह ऐसे खुद होंगे, प्रसपा भाजपा के कार्यों की आलोचना करती है। योगी और मोदी ने अब तक क्या अच्छे कार्य किए सोच कर बताएंगे?
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव आज ब्रज प्रेस क्लब पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एड. ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रसपा के युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली भी साथ थे।
पूर्व मंत्री श्री यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार शुरू से ही आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले काम किये जिसमे चाहे नोटबन्दी हो, जीएसटी हो या लॉक डाउन, भाजपा ने तब लॉक डाउन किया, जब हजारो मरीज संक्रमित हो गए थे।
उन्होंने जहां किसान आंदोलन का समर्थन किया वहीं कहा कि वो और उनकी पार्टी किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करती है और इसके साथ वे राकेश टिकैत से धरना स्थान पर जाकर समर्थन देने वाले है । इसी के साथ उन्होंने बड़ी बात कही की आगामी चुनाव मैं वह चाहते हैं कि विपक्षी दल सभी एकजुट होकर के चुनाव लड़े । प्रसपा, समाजवादी पार्टी या अन्य एक बड़े दल से समझौता कर छोटे-छोटे दलों को शामिल कर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि अगर पिछले चुनाव में भी साथ होते तो अब यूपी सहित तीन राज्यो में सपा की सरकार होती। इस अवसर पर प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली और मथुरा जिला के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह अमरचंद ठाकुर धर्मवीर सिंह सोमेंद्र भारद्वाज बार पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश तिवारी सिद्धेश्वर उपमन्यु एड. मौजूद रहे।
Wow, incredible weblog layout! How lengthy have you ever been running a blog
for? you made running a blog glance easy. The full glance of your website is magnificent, as smartly as the content material!
You can see similar here sklep internetowy
When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added
I get several e-mails with the same comment.
Is there any way you can remove me from that service?
Thank you! I saw similar here: Dobry sklep