मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थ में हो रही मिलावट की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सीजनल फल एवं सब्जियों में हानिकारक रसायन जैसे पेस्टिसाइड तथा मिनरल ऑयल की कोटिंग की जांच हेतु नवीन सब्जी मंडी से खीरा आम पपीता सेव तरबूज करेला टमाटर फल एवं सब्जियों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। साथ ही वाडीलाल ब्रांड के आइसक्रीम के चार नमूना एवं नमस्ते इंडिया ब्रांड आइसक्रीम का 1 नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।
डॉ गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अनुसार फल एवं सब्जियों के नमूना संग्रहण का उद्देश्य फल एवं सब्जियों में हानिकारक पेस्टिसाइड रसायन एवं मिनरल ऑयल की पोलिश का पता लगाना है।