मथुरा। जनपद के कुछ क्षेत्रों में बिगड़ती बिजली सप्लाई व्यवस्था को देखने दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक ने देर रात्रि में निरीक्षण कर सुधार कार्य देखा। उन्होंने अधीनस्थों से बिजली सप्लाई के बारे में जानकारी लेते हुए सुधार कार्य तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए गए। एमडी के अचानक निरीक्षण से बिजली कर्मियों में खलबली मची रही।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी आईएएस अमित किशोर ने मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन के साथ शुक्रवार दे रात्रि फरह टोल क्षेत्र में दो बिजली कनेक्शन चेक किए। इसके बाद गोकुल 220 केवी बिजलीघर का निरीक्षण किया। बलदेव क्षेत्र के एक गांव में कराए जा रहे सुधार कार्यों का निरीक्षण भी किया वहां जेसीबी मशीन से कार्य होता मिला। यहां एक्सईएन गौरव कुमार, एसडीओ संजय आदि मौजूद मिले । चीफ इंजीनियर ने बिजली सप्लाई एवं कराए जा रहे सुधार कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उनको बताया गया कि आंधी-बारिश से काफी नुकसान एवं सप्लाई प्रभावित हुई है । एमडी ने सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।