मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने थाना महावन गांव पचावर के सैकड़ो लोगो के साथ दुराचार की शिकार वृद्ध महिला के साथ हुये प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग व स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर लुकेश कुमार राही ने प्रदेश व जनपद में आए दिन हो रही लूटपाट दुराचार की घटनाओं के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान पीड़िता के अलावा विवेक कुमार आकाश बाबू लज्जा देवी कमलेश पूरन देवी नत्थी लाल लॉन्ग श्री लाल सिंह विजय कुमार रेशम देवी प्रेम सोमवती सावित्री गौरव छोटेलाल राधा सरोज मीणा नीलम गुड़िया सोहनलाल बलवीर सिंह धर्मवीर सिंह अट्टू एवं लज्जाराम श्याम बाल्मिक सोनू नीरज आदि मौजूद रहे l
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.