मथुरा । मथुरा-वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल ने गुजरात पहुंचकर गांधी नगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के लिए जनसंपर्क किया। उन्होंने सरकार के कार्य गिनाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान भी मतदाताओं से किया। महापौर अग्रवाल समाज द्वारा अहमदाबाद के रानी शक्ति मंदिर, शाही बाग में आयोजित जनसमर्थन सभा में सहभागिता करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अग्रवाल समाज ने हमेशा राष्ट्रवाद को मजबूत करने का कार्य किया है। इस समाज की आबादी एक प्रतिशत नहीं बल्कि कुल आबादी की कम से कम दस प्रतिशत है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी इस समाज ने कांग्रेस का समर्थन किया लेकिन कांग्रेस अपने उद्देश्य से भटक गई, जिस कारण हमने अपना रास्ता बदल लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्रवाद की संस्था को हमारे समाज ने ही बढ़ाया और पोषित किया। आज इसका सबसे बड़ा सहयोगी हमारा समाज ही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अग्रवाल समाज हमेशा राष्ट्रवाद के लिए लड़ा है और आगे भी लड़ता रहेगा। कहा कि हम इस देश को आगे बढ़ाने व अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान देते हैं और आगे भी देते रहेंगे। अंत में उन्होंने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री मंत्री बनाने हेतु मतदाताओं से शत प्रतिशत वोटिंग करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तोमर से भी वार्ता की और उन्हें मथुरा के विकास की रूपरेखा से अवगत कराया। बताया कि मथुरा के विकास की बहुत सी योजनाओं पर निरंतर कार्य जारी है। जल्द ही विकास की ये योजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी और मथुरा में परिवर्तन दिखाई देगा। भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की दृष्टि से भी इसे प्राथमिकता पर रखा गया है।
इस दौरान आयोजकों ने उन्हें पटुका उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में असारवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दर्शना बेन वाघेला, शरद अग्रवाल, रवि चाणक्य, केके गुप्ता, डॉ हसमुख अग्रवाल, राजकुमार तोमर, एडवोकेट सतीश अग्रवाल, ओंकार प्रसाद अग्निहोत्री, पंकज, अमित तोमर आदि मौजूद रहे।