वृंदावन । नगर में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था और अतिक्रमण न होने पाने के लिए नगर निगम प्रशासन काफी गंभीर है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के स्पष्ट निर्देश है कि समूचे वृंदावन नगर सहित परिक्रमा मार्ग और प्रमुख मंदिरों के आसपास विशेष साफ सफाई रहनी चाहिए। इसके अलावा ढकेल खोमचे वाले विक्रेता निर्धारित स्थान पर अपने उत्पादों की बिक्री करें।
समूचे परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु अधिकृत संस्था के माध्यम से सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि की गई थी जिसका नगर आयुक्त द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकृत संस्था को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा भ्रमर घाट पर बनाए गए वेंडिंग जोन पर पाया गया कि कुछ ठेले संचालकों के द्वारा वेंडिंग जोन से बाहर ठेले लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है जिन्हें तत्काल जब्त करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
तदोपरांत छटीकरा प्रेम मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त मार्ग पर सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की सुनिश्चित करते हुए समस्त ठेला अथवा ढकेल संचालकों को वेंडिंग जोन में ही ठेला संचालित कराना सुनिश्चित करें जिससे मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न ना हो।