फरह। मथुरा जनपद के कस्बा फरह में देश की अग्रणी निजी बैंक एचडीएफसी की शाखा का भव्य शुभारम्भ हुआ। कस्बे के मुख्य बाजार में सेठ प्रेम सुखदास इं. कालेज के समीप एचडीएफसी की शाखा का शुभारम्भ केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान के निदेशक मनीष चेटली द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के के पचौरी ने कहा कि कस्बे में शाखा के मुख्य बाजार में ही स्थित होने से व्यापारियों को सहूलियत होगी। इससे पूर्व फरह में केवल सरकारी बैंकों की शाखा ही थी और लोगों को उनके छोटे मोटे काम के लिये भी विभिन्न परेशानियों को सामना करना पडता था।
शुभारम्भ के इस अवसर पर क्लस्टर हेड गिर्राज अग्रवाल, सर्किल हेड अंजू सूद एवं शाखा प्रबन्धक धीरेन्द्र शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य लोग और व्यापारी उपस्थित रहे।