मथुरा। जेसीआई मथुरा कालिंदी ने स्थानीय होटल लोटस ग्रैंड में बॉलीवुड की होली थीम पर धमाल किया। साठ लेकर दो हजार के दशक के बॉलीवुड के होली गीतों पर कालिंदी की सदस्यों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा राधा कृष्ण और गोपियों के रंगारंग कार्यक्रम और फूलों की होली का आयोजन किया गया। होली उत्सव में संस्था की पचास महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल व पूर्व अध्यक्ष निधि शर्मा द्वारा किया गया। प्रोग्राम के कोरियोग्राफ सोहेल अमन खुशी नीरज को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सचिव निकिता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान अध्यक्षा ममता अग्रवाल रश्मि शोरावाला ममता सिंह ज्योति भार्गव मीना अग्रवाल चालीसा शैली शाह अनीता चौधरी मनीषा जैन इति दीपिका नेहा ज्योति रानी नीतू मिताली रूपाली नीलिमा तृप्ति महेश्वरी लता अरोड़ा किरणचुग दिव्या अलका कोयला आदि उपस्थित रहीं।