अनुज सिंघल
फरह। सुबह तडके खून से लथपथ युवक का शव मिलने से फरह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। थाना क्षेत्र के गांव गढी पचौरी निवासी युवक दीपक पुत्र भगवती दीनदयालधाम स्टेशन के समीप पेटीज बेचने की दुकान करता है। कल रात्रि 8ः30 बजे वह अपने पिता से पेशाब करने की बोलकर दुकान से गया। उसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा। उसके पिता ने उसे पूरी रात सभी जगह तलाश किया मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। सुबह करीब 7 बजे उसका रक्तरंजिश शव दीनदयालधाम स्टेशन के समीप बरामद हुआ। प्रत्यक्षदिर्शयों ने बताया कि युवक के शरीर पर नाक, कनपटी और गुदा मार्ग पर चोट के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर जांच शुरु कर दी है। युवक के पिता ने बताया कि सुबह जहां से उसका शव बरामद हुआ है, देर रात्रि तक उसका शव वहां नहीं था। जबकि सुबह वहां से शव बरामद हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर गहनता से घटना की जांच में जुट गई है।