मथुरा। ब्रज की परंपराओं एवं मर्यादाओं के अनुरूप 20 मार्च बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में स्थित केशव वाटिका में रंगारंग लठामार होली का आयोजन किया जायेगा। सघन वृक्षावली से अच्छादित प्रांगण में आयोजित इस अद्भुद एवं अनूठे आयोजन को लेकर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि लठामार होली के आयोजन की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गयी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लठामार होली का आयोजन मंदिर, देवालयों एवं धार्मिक स्थलों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा जो ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ का अभियान शुरू किया गया है, इस कार्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरन्तर आगे बढ़ा रहे हैं उसका प्रभाव स्पष्ट दिखायी दे रहा है। इसी श्रंखला में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान में आयोजित होने वाली परंपरागत लठामार होली आयोजन का संकल्प ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ होगा।
संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि केशव-वाटिका में आयोजित होली की साज-सज्जा इस प्रकार की जा रही है जिससे इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु परंपरागत होली का दर्शन प्राकृतिक वातावरण और आध्यात्मिक छटाओं के मध्य कर सकें। लठामार होली में ग्राम रावल के सिद्ध हुरियारे-हुरियारिनों के साथ-साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि के हुरियारे-हुरियारिनें भी इस दिव्य लठामार होली लीला में अपनी सहभागिता करेंगें। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुऐ सामान घरों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इस अवसर पर जन्मभूमि के तीनों द्वार से प्रवेश एवं निकास रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कोई भी मोबाइल, इलैक्ट्रोनिक सामान एवं अन्य प्रतिबंधित सामान साथ लेकर न आयें। श्री किशोर भरतिया श्री नन्दकिशोर अग्रवाल ने बताया कि रंगारंग लठामार होली में ब्रज के विभिन्न अॅंचलों में खेली जाने वाली होली की विभिन्न विधाऐं जैसे फूलों की होली, मयूर नृत्य, गुलाल होली, रंग की होली, चरकुला नृत्य एवं होली के रसिया गायन और वादन का एक समेकित स्वरूप के दर्शन होंगे। रंगारंग लठामार होली के आयोजन को भव्य बनाने के लिए अनिल भाई ड्रेस वाले एवं गौरव अग्रवाल टैन्ट वाले आदि का विषेश सहयोग प्राप्त हो रहा है।