मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की टीम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी है। नगर आयुक्त शशांक चैधरी के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को टीम द्वारा सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान नेतृत्व में टैंक चैराहा पर सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे हुये ऑटो को पकडा गया है, जिसमें लगभग 100 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुये जुर्माने के रूप में 1 लाख रू. की वसूली की गयी है।
सहायक नगर द्वारा चेतावनी दी गयी है कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तीकरण करने के साथ जुर्माने की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। जब्तीकरण के दौरान सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया मुकेश कुमार शर्मा प्रवर्तन दल से राजेश कुमार,पदम सिंह, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।