मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दस ब्लॉक क्षेत्रों में रविवार को प्रात: प्रारंभ हुई, मतगणना प्रवेश स्थल पर चैकिंग में अलग-अलग स्थानों पर दर्जन लोग पॉजिटिव निकले है। नौहझील ब्लॉक में एंटीजेन टेस्ट के अनुसार कई कर्मचारी पॉजिटिव होने पर वापस किये गये। इस चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि बहुत बड़ी संख्या में रिजर्व कर्मचारियों को मतगणना में लगाना पड़ा है। नौहझील में एआरओ पवन कुमार को पॉजिटिव निकलने पर घर भेजा गया। कोविड टेस्ट के चलते कई स्थानों पर मतगणना का कार्य देरी से शुरू हुआ।
मथुरा ब्लॉक की मतगणना जीआईसी इंटर कॉलेज में बेहोश होकर एक मतगणना कर्मी गिर गया। सभी ब्लॉकों पर कोविड हैल्प सेंटर डेस्क लगाई गई जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ड्यूटी के लिए आये कर्मचारियों का एंटीजेन टेस्ट करते देखे गये। राया ब्लॉक में 30 टेबिलों पर मतगणना होनी थी लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते गणना के लिए मात्र 20 टेबिलों पर काउटिंग कराई जा रही है। मतगणना स्थलों पर कहीं भी सेशल डिस्टेसिंग का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दिया।