Holi celebrations in Vrindavan’s Banke Bihari Temple
मथुरा। बसंत पंचमी से मथुरा वृंदावन सहित गोवर्धन बलदेव नंदगांव बरसाना स्थित मंदिरों में होली प्रारंभ हो गई है। सबसे ज्यादा दूर दराज से श्रद्धालु बिहारी जी और द्वारकाधीश की होली का आनंद उठाने के लिए प्रतिदिन यहां लाखों की संख्या में आ रहे हैं। मथुरा शहर के श्री द्वारकाधीश मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान ठाकुर जी को गुलाल से होली खिलाई जाती है उस दौरान दर्शक जोर-जोर से श्री राधे श्री राधे का उद्घोष करते हैं और पुजारी जी उन पर मुट्ठियों में भर भर कर हरे लाल नीले पीले गुलाल की बौछार करते हैं। गुलाल जिस भी श्रद्धालु पर पड़ता है वह अपने आप को बहुत ही आनंदित महसूस करता है। गुलाल भी इतना खुशबू और नैसर्गिक होता है कि वह दूर से ही अपनी छाप बिखेरता दिखाई देता है।
इसी प्रकार बिहारी जी मंदिर में भी गोसाईयों द्वारा भक्तो पर गुलाल डाला जाता है। होली होने के बाद पहुंचने वाले भक्तगण मंदिर प्रांगण में बिखरे गुलाल को जमीन से उठाकर अपने माथे पर लगाकर अपने को धन्य महसूस करते हैं। रंग भरनी एकादशी से मंदिरों में गीली होली खेली जाएगी। द्वारकाधीश मंदिर की टेसू के रंग की होली के लिए लोग लालायित दिखाई देते हैं।
बृज के अन्य मंदिरों में भी ठाकुर जी के दर्शन खुलते ही उनको गुलाल लगाया जाता है।आज एकादशी पर भी प्रमुख मंदिरों में भक्तों को चरनामृत वितरण किए किया।