वृंदावन। छटीकरा-वृंदावन मार्ग स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के समीप मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने की दृष्टिगत नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का सोमवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा ढकेल एवम खोमचा संचालकों को डस्टबिन का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने एवम गंदगी न फैलाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेडिंग जोन का नियमित निरीक्षण कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त एवं साफ रखना सुनिश्चित किया जाए।
इसके उपरांत वृंदावन परिक्रमा मार्ग में जादौन पार्किंग से चीर घाट होते हुए केशी घाट तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर सफाई व्यवस्था हेतु अधिकृत संस्था के प्रतिनिधि को चेतावनी दी गई एवं निर्देशित किया गया कि परिक्रमा मार्ग में कर्मियों की शिफ्ट बनाकर नियमित सफाई कार्य कराया जाए साथ ही संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया ।