नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत अब तक 40 लाख रुपये इनाम के आठ नक्सलियों समेत 52 नक्सली मारे जा चुके हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस के नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाओ अभियान’ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र में पिछले 40 दिनों से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक 40 लाख रुपए इनाम के आठ नक्सली समेत 52 नक्सली मारे जा चुके हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शनिवार को पुलिस नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में अबूझमाड़ इलाके में आठ नक्सली मारे गए और भारी तादाद में आधुनिक हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि 40 साल से माड़ नक्सलवाद हिंसा व भय से ग्रस्त है लेकिन अब यहां के मूलवासी, आदिवासी एवं ग्रामीण हिंसा, भय एवं नक्सलवाद से मुक्त माड़ की कल्पना कर रहे हैं। नक्सल विरोधी सफल अभियानों से विकास को गति मिल रही है। बल्कि आदिवासी, मूलवासी, ग्रामीणों को विचारों की अभिव्यक्ति मिल रही है।
श्री सुंदरराज ने बताया कि दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना है।
श्री सुंदरराज ने कहा कि अन्य दो मृत माओवादियों की पहचान की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि उक्त मुठभेड़ के दौरान एक एसटीएफ का 27 वर्षीय जवान नितेश एक्का शहीद हो गए। वहीं दो जवान लेख राम नेताम और कैलाश नेताम घायल हुए हैं। अभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।