मथुरा। जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना पुल चौकी के अंतर्गत गांव छिनपारई में लड़का-लड़की बरामद करने पहुंची नौहझील व फिरोजाबाद पुलिस टीम को ग्रामीणों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने की घटना प्रकाश में आयी। पुलिस के साथ मारपीट कर लड़का-लड़की को गांव के सैकड़ों लोग छुड़ा ले गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने लड़का-लड़की को फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया है वहीं मारपीट की घटना से पुलिस मना कर रही है और ग्रामीणों द्वारा पुलिस के खिलाफ विरोध को स्वीकारा गया है। चौकी प्रभारी आदेश कुमार द्वारा नामजदों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की चर्चा है।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद पुलिस को जानकारी हुई की फिरोजाबाद निवासी जेर मौहम्मद की पुत्री को नफरूद्दीन पुत्र नसीर निवासी हसायन हाथरस भगाकर अपने बहनोई कारिंदा खां निवासी नौहझील के यहां ले आया है। फिरोजाबाद पुलिस और नौहझील थाने के चौकी प्रभारी यमुनापुल आदेश कुमार को साथ लेकर गांव छिनपारई पहुंच गये जहां पुलिस ने कारिंदा खां से पूछताछ करते हुए मकान में छानबीन शुरू कर दी। इस बीच भीड़ होने का लाभ उठाते हुए दोनों लड़का-लड़की भागने में सफल रहे। पुलिस ने कारिंदा खां को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया और गांव के बाहर पोखर के पास से होकर आ रहे थे। तभी गांव प्रधान छिनपारई बच्चू व उनका पुत्र योगेश सहित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ियों को पोखर पर घेर लिया और मारपीट करते हुए कारिंदा खां को छुड़ा लिया।
चर्चाओं के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस साथ जमकर मारपीट की है। बबाल की सूचना नौहझील थाना पर दी गई। आनन-फानन में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पुलिस फोर्स को देख ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस लड़का-लड़की को वहां से बरामद कर ले आई। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इलाका पुलिस व फिरोजाबाद पुलिस सूचना पर लड़का-लड़की बरामद करने छिनपारई गई थी जहां ग्रामीणों द्वारा पुलिस का विरोध किया गया है। मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.