मथुरा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्रजप्रांत उत्तर प्रदेश का वार्षिक अधिवेशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जैत के भक्ति वेदांता गुरुकुल के सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन में जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह पूर्व जे सी ओ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि अधिवेशन में ब्रजप्रांत के बारह जनपदों से आये पूर्व सैनिकों भाग ले रहे है ।
मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीदास बहेरा प्रोफेसर वैज्ञानिक एवं निदेशक आइ आइ टी मंडी ने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म तथा ब्रिगेडियर भुवनेश चौधरी ने पूर्व सैनिकों को सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अधिवेशन के पर्यवेक्षक कर्नल लाखन सिंह ने प्रेरणादायक गीतों से सभी का मनोबल बढ़ाया। संघ प्रचारक धर्मेन्द्र सिंह ने पूर्व सैनिकों के साथ अपने अपने विचार साझा किए।
अध्यक्षता ब्रिगेडियर सेवा निवृत्त डॉ भुवनेश चौधरी ने की तथा संचालन कर्नल लाखन सिंह ने किया। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, कमांडर तृप्ति दुबे, कमांडर बृजेन्द्र सिंह, विजय पाल सिंह, डॉ रमेश चन्द, राजवीर सिंह, वीरेश चौधरी, बृजेश कुमार चौबे, मदन सिंह, जयपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज पाठक, कृष्ण प्रकाश, वीरपाल, भगवान सिंह, राजेश सिंह, धरमवीर सिंह, बल्देव सिंह, ओमबीर, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।