अयोध्या। रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर हुए भीषण हादसे में मथुरा से नेपाल जा रहा टैंकर में जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए रौजागांव ओवरब्रिज के समीप अचानक आग लग गई जिसकी भनक ड्राइवर ने लगते ही उसने टैंकर को ओवरब्रिज पर रोककर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी के अभाव में आग नहीं बुझ सकी और लपटें तेज हो गई। सूचना पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को दी गई। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की बताई जाती है जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले टैंकर एमएच 46-एच 5057 का डीजल टैंक फट गया जिससे आग और भड़क गई। पूरा टैंकर आग की गिरफ्त में आकर धू-धू कर जलने लगा।
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी मय चौकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर काबू पाए जाने के बाद गैस का रिसाव होने लगा जिसे देखते हुए यातायात रोक दिया गया जिससे राजमार्ग के उत्तरी पटरी में लंबा जाम लग गया है। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इंडियन ऑयल कंपनी की टीम द्वारा गैस रिसाव को रोकने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। इन्होंने बताया एम्बुलेंस सहित अन्य छोटी गाड़ियों को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है। भारी वाहनों को रोका गया है। रेस्क्यू सफल होते ही हाइवे पर पुनः यातायात बहाल किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.