मथुरा वृंदावन में नगर आयुक्त रहे आईएएस को योगी ने बनाया अपर महानिदेशक कारागार, तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे आईएएस समीर वर्मा को शासन ने अपर महानिदेशक कारागार के पद पर तैनात किया है। श्री वर्मा अभी तक विशेष सचिव वित्त और रजिस्ट्रार चिट फंड के पद पर तैनात थे। पूर्व में समीर वर्मा मथुरा में एसडीएम भी रहे हैं।
इनके अलावा IAS चित्रलेखा सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा तथा IAS अमरनाथ उपाध्याय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद स्थानांतरित किये गए है।