मथुरा। मथुरा वृंदावन वुकास प्राधिकरण की हनुमत विहार आवासीय योजना का आबंटन 25-26 नवंबर को लॉटरी ड्रा से होने जा रहा है। इस लॉटरी ड्रा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए पूर्व न्यायाधीश और एक एडीएम की निगरानी में लाटरी निकाली जाएगी ।
मथुरा वृंदावन् विकास प्राधिकरण ने हनुमत विहार आवासीय योजना लांच की थी। इसके लिए विभिन्न श्रेणी मे प्लाट के लिए आवेदन मांगे थे। अब इन आवेदन से प्लाट के लिए चयन लॉटरी ड्रा से किया जाएगा। इसकी तैयारी शुक्रवार को पूरी कर ली गई है। उपाध्यक्ष एस बी सिंह ने लॉटरी ड्रा के लिए सचिव, ओएसडी, मुख्य लेखाधिकारी और आधिशासी अभियंता की कमेटी का गठन किया हे। पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण और वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। आवेदकों को लॉटरी ड्रा की तिथि और समय की जानकारी एसएम एस से दिए जाने की व्यवस्था की गयी है।
उपाध्यक्ष एस बी सिंह ने बताया कि ड्रा की कार्यवाही 25-26 नवंबर को सुबह 9 बजे से डेम्पियर नगर स्थित पाचजन्य प्रेक्षागृह मे अपनाई जाएगी। प्रेक्षागृह मे करीब 1 हजार लोगों के बैठने के इंतजाम किये गए है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.