गुयाना। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है। भारत की जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 से वेस्टइंडीज के पक्ष में है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े । इसके अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लगा । टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने । भारतीय टीम 34 रनों पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पार्टनरशिप कर मुश्किल से निकाल लिया । सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई । वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके जबकि औबेड मैककॉय को 1 कामयाबी मिली ।