मथुरा। महानगर में मंगलवार को नगर निगम टीम द्वारा बधिया करण को लेकर कुत्ता पकड़ो अभियान चलाया गया । यह अभियान कई दिन से चलाया जा रहा है। आवारा कुत्तों की जनसंख्या वृद्धि को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर नगर निगम ने फिर एक बार रोक लगाने हेतु अभियान चलाया है हालांकि यह अभियान पहले भी चलाया गया था जिसके चलते हुए शहर के कई स्थानों से आवारा कुत्तों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और बनाए गए डॉग सेंटर पहुंचा गया ।
जनरल गंज बंगाली घाट आर्य समाज रोड कृष्णापुरी आदि इलाकों से कुत्ते पकडे है। कर्मचारियों ने बताया कि नगर निगम के द्वारा आवारा जानवर कुत्तों बंदरों की जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण के लिए बधिया टीकाकरण चलाया जा रहा है जिससे कि आवारा जानवरों की जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण किया जा सके। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशन में यह अभियान कई जगह चलाया गया जिसमें दर्जन भर कुत्तों को पड़कर केंद्र ले जाया गया और बधिया करण किया गया।