मथुरा में अधिकारियों के आश्वाशन पर कांग्रेसी नेता का आमरण अनशन स्थगित

मथुरा। जनपद के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने पर लोकसभा इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश धनगर द्वारा दिया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है ।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि महासचिव विपुल पाठक प्रवीण भास्कर कुंवर सिंह निषाद महासचिव अप्रतिम सक्सेना दीपक पाठक ने अनशन पर बैठकर उनका समर्थन किया। दोपहर बाद सिटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक निबंधक सहकारिता वार्ता करने अनशन स्थल पर आये। उनके लिखित आश्वासन दिया कि हम एक हफ्ते के अंदर किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे को देखते हुए भूख हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दी गई है। अगर एक हफ्ते के अंदर अंदर किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो जिला प्रशासन एवं शासन के खिलाफ उग्र आंदोलन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
अनशन के समर्थन में किसान नेता कैलाश बाबू राजा गौतम शैलेंद्र चौधरी जिलानी कादरी राकेश दिवाकर रमेश कश्यप सिम्मी बेगम महेश चतुर्वेदी अमित राज अनिल खरे सुशील सागर एडवोकेट पंकज चौधरी एडवोकेट रवि खरे वाल्मीकि अनवर फारुकी संजय सक्सेना मेदाराम ठाकुर प्रेम सिंह ठाकुर सुरेश चंद कमल शर्मा रूपेश धनगर रामबाबू धनगर आदि सैकड़ो की संख्या में किसान एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।