लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से ज़्यादा आईएएस अफसर बदले गए थे जिनमे मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर समेत कई ज़िलों के डीएम भी शामिल है। प्रतिनियुक्ति से लौटे अफसरों को भी नयी नियुक्ति दी गयी है। पीसीएस के भी तबादले हुए है। प्रदेश सरकार ने देर रात भी मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक सहित करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। डीएम संत कबीर नगर प्रेम रंजन हटा दिए गए है। आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम वही चंदौली की डीएम ईशा दुहन को अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेधा रूपम डीएम हापुड़ को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोयडा जबकि इनके स्थान पर प्रेरणा शर्मा को डीएम हापुड़ बनाया गया है। संदीप कुमार को डीएम संत कबीरनगर बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर अनिल पाठक को सूडा का निदेशक बनाया गया है।
पहली सूची में प्रतीक्षारत अनुज मलिक को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल व संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा आईएएस अफसरों में गोंडा के सीडीओ पद से हटाए गए गौरव कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव एवं अपर राज्य संपत्ति अधिकारी व अपर निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय सतीश पाल को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतमबुद्धनगर को बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में आकाश कुमार को एसडीएम गाजीपुर से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ नियुक्त किया गया है, अभिनव रंजन श्रीवास्तव ओएसडी प्रयागराज विकास प्राधिकरण से एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर, हिमांशु वर्मा एसडीएम गाजियाबाद से ओएसडी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, राजनारायण एडीएम न्यायिक रामपुर से उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर,मनोज सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर से अपर आयुक्त वाराणसी, प्रिया सिंह को एसडीएम बाराबंकी से ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडीएम नमामि गंगे झांसी संजय पांडेय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर, राहुल कश्यप विश्वकर्मा एसडीएम हरदोई को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ और विशु राजा को एसडीएम शामली से ओएसडी ग्रेडर नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अशोक सिंह एसडीम रायबरेली से एडीएम नमामि गंगे झांसी, विजेता सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर व विनय गुप्ता एसडीएम कौशांबी को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमित कुमार राठौर ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण से सीआरओ मऊ,अमरेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर नगर आयुक्त मेरठ, अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ से अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाए गए हैं। संजय कुमार को बहराइच में, अशोक कुमार गुप्ता को गोंडा, मनोज प्रकाश को बस्ती, सतीश चंद्र को चित्रकूट, महेश प्रकाश को अंबेडकरनगर में तैनात किया गया है। अंकित वर्मा को गौतमबुद्धनगर से हापुड़ में एसडीएम, दिग्विजय प्रताप को अयोध्या से चंदौली एसडीएम, संत कुमार प्रयागराज मेला प्रधिकरण से उपाम लखनऊ में सहायक निदेशक बनाया गया है।