MP Suspended नई दिल्ली । लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी सांसदों पर कार्रवाई की गई है। संसद के उच्च सदन के 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए सोमवार को 33 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। बताया गया कि जिन सांसदों पर निलंबर की गाज गिरी है, उनमें से 30 को बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा कि कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं। व्यवधान के कारण हाउस का कामकाज नहीं हो पा रहा है। इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यवाही स्थगित करते हुए कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक रहा है कि हम जनता की भावनाओं की और उनकी अपेक्षाओं की कद्र नहीं कर रहे।
लोकसभा से किसे निलंबित किया गया?
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश, गौरव गोगोई, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, सौगत राय और प्रतिमा मंडल, डीएमसी के टी आर बालू, दयानिधि मारन और ए राजा, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन सहित 30 लोगों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। वहीं इसके अलावा के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है ।