Sultan Haitham Bin Tarik of Oman formally welcomed at Rashtrapati Bhavan नई दिल्ली । ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर सुल्तान हैथम बिन तारिक आज से भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वो दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। इस दौरान उनके सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया है।