मथुरा । आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी मथुरा के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं ज्ञानपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे जनपद में आगामी मुड़िया मेला के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए गोवर्धन क्षेत्र से सौंफ, ग्रीन चिली साॅस, सरसों का तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, अरहर दाल व मूंग दाल का एक-एक नमूना, छाता क्षेत्र से बेसन, चीनी व भुना चना का एक-एक नमूना लिए गए। इसके अलावा जन्मभूमि के पास से मिश्रित दूध व बद्री नगर से मिश्रित दूध व वेज बिरयानी का एक-एक नमूना, इण्डस्ट्रियल एरिया साइट बी, मथुरा से टोमेटो कैचप व ग्रीन चिली साॅस का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।
अभियान में 14 नमूने संग्रहित किये गए। उक्त संग्रहित खाद्य नमूनें विश्लेषण के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचल दल में जितेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भरत सिंह तथा मोहर सिंह कुशवाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।