मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। निजी संचार कम्पनियों द्वारा महानगर के व्यस्ततम बाजारों में मनमाने तरीके से अपनी नेटवर्क केबिल के लगाये जा रहे खंभों (पोल) के खिलाफ व्यापारियों ने आज अपरान्ह छत्ता बाजार क्षेत्र में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर सडक़ पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन करते हुए नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की वजह से क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी। छत्ता बाजार व्यवसायी समिति ने आज गली सेठ भीक चंद के सामने सडक़ पर वांस बल्ली लगाकर जाम लगा दिया तथा छत्ता बाजार के व्यापारी वहीं धरने पर बैठ गये और नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध स्वरूप नारेबाजी करने लगे। समिति के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि रात्रि में निजी नेटवर्क कम्पनी जियो के कर्मचारी अपनी केबिल डालने के उद्देश्य से दुकान के सामने खंभें लगा रहे है। जिससे दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में परेशानी हो रही है साथ ही सकरी सडक़ होने के कारण इन खंभों के चलते यातायात की व्यवस्था भी बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि नेटवर्क कम्पनी ने खंभे लगाने की नगर निगम से परमीशन नही ली है। अगर नगर निगम के संज्ञान में खंभे लगाने की जानकारी है तो नगर निगम प्रशासन ने खंभे लगने से पहले स्थानीय व्यापारियों से सलाह मशविरा नहीं किया है। व्यापारियों की मांग है कि उक्त खंभे जल्द हटाये जायें जिससे व्यापारियों को हो रही परेशानी दूर हो सके। धरना स्थल पर व्यापारी समिति के संरक्षक प्रयागनाथ चतुर्वेदी विपुल पाठक मुकेश अग्रवाल सुनील बंसल मृदृल अग्रवाल गजेन्द्र शर्मा अमित अग्रवाल गिरधारी अग्रवाल राजेश शर्मा नवीन चतुर्वेदी विजय अग्रवाल बबलू यादव आदि मौजूद थे।