मथुरा। कई सालों से इंतजार के बाद योगी सरकार ने वृंदावन में बिहारीजी मंदिर कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का प्रावधान कर दिया है। इसके अलावा भी राज्य सरकार ने 125 करोड़ रुपया उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद को पिछले साल से ज्यादा 125 करोड़ रुपये दिए हैँ।
योगी सरकार ने वृहस्पतिवार को एक बार फिर बिहारीजी के श्रद्धालुओं की उम्मीद को पंख लगा दिए हैं। राज्य सरकार ने कॉरिडोर का रास्ता साफ करते हुए अपने वार्षिक बजट में बिहारीजी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए है। इसमें 100 करोड़ जमीन खरीद और 50 करोड़ निर्माण के लिए दिए गए है । मथुरा जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्तावित प्लान के मुताबिक प्रस्तावित कोरिडर बनने के बाद करीब 10 हजार श्रद्धालु अपने आराध्य के सुगमतापूर्वक दर्शन कर सकेंगे।
इसके अलावा राज्य सरकार ने 125 करोड़ का बजट पर्यटन विकास के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद को भी दिया है। यह धन राशि पिछले वित्तीय वर्ष में मिली राशि से पांच करोड़ रुपया ज्यादा है।