मथुरा। दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा आतिशबाजी के अवैध भंडारण पर रोकथाम लगाने के लिए जगह जगह छापामार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पदमपुरी कॉलोनी में मंदिर के पास घर से 420 किलोग्राम विस्फोटक आतिशबाजी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में राम लखन पुत्र वासुदेव निवासी महेंद्र नगर थाना हाईवे तथा विशाल पुत्र दिनेश निवासी पदमपुरी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कृष्णा नगर अजय अवाना की टीम द्वारा की गई है।
एसएसपी शैलेश पांडे के अनुसार किसी भी सूरत में बिना अनुमति के कहीं भी आतिशबाजी का अवैध भंडारण और बिक्री नहीं होने दी जाएगी । सूत्रों का कहना है कि मथुरा वृंदावन के अलावा कोसी राया फरह बलदेव महावन नोहझील मांट आदि कस्बा में भी लोगों ने भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया है।