मथुरा। शुक्रवार को अतिक्रमण एवं प्रतिबंधि पाॅलिथिन के विरूद्ध औरंगाबाद जोन में अभियान चलाया गया। सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना चौहान के नेतत्व में चले इस अभियान अंतर्गत वार्ड सं. 52 में चन्द्रपुरी से लेकर हाईवे थाना तक तथा टाउनशिप चौराहे से लेकर गोकुल बैराज तक तथा वापिस गोकुल बैराज से लेकर टाउनशिप तक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान करीब 20 हजार रु का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के अन्तर्गत समस्त प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण को मौके पर हटवाते हुये जब्तीकरण के साथ ही प्रतिबंधित पाॅलिथिन का प्रयोग करने पर 2 हजार रु गन्दगी पर 1800 रु एवं अतिक्रमण करने पर 15 हजार 350 रु का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान जितेन्द्र सिंह जोनल सेनेटरी आफीसर निहाल सिंह सफाई निरीक्षक सौरभ अग्रवाल सफाई निरीक्षक राजेश सूबेदार दीपक शर्मा आदि नगर निगम के कर्मी एवं प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।
सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना चौहान कहना है कि नगर आयुक्त का स्पष्ट आदेश है कि अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पाॅलिथिन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।