नई दिल्ली । ऊर्जा पारेषण उपकरण एवं बिजली प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालिटी पावर ने अपने 859 करोड़ रुपये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 401-425 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी के अनुसार, आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 225 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 1.5 करोड़ शेयर (करीब 634 करोड़ के) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर निर्गम का आकार 859 करोड़ रुपये बैठता है। बिक्री पेशकश में प्रवर्तक चित्रा पांडियन अपने शेयर बेचेंगे। महाराष्ट्र स्थित क्वालिटी पावर में पांडियन परिवार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण और संयंत्र व मशीन खरीदने के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं का पूरा करने के वास्ते किया जाएगा।