मथुरा । मुड़िया पूनो मेले में आने वाले लाखों लाख श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा सप्त कोसीय गिरिराज जी की परिक्रमा में शुद्ध और शीतल जल की व्यवस्था जल मंदिर के माध्यम से की गई है। इन जल मंदिरों पर निर्बाध रूप से तीन ट्यूबवेल द्वारा जल सप्लाई कराई जा रही है। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी ने गोवर्धन परिक्रमा में बने 17 जल मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी दी है कि जुलाई माह में पढ़ने वाले मुड़िया पूनो मेला को लेकर सभी जल मंदिर में सिस्टम को पूर्ण रूपेन दुरुस्त करा दिया गया है। श्रद्धालुओं को इन जल मंदिरों पर चिलर प्लांट के माध्यम से ठंडा पानी 24 घंटे पीने के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि शीतल जल की व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं को जल मंदिर के परिसर में आराम करने की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी।
















Views Today : 16550