सुरीर। पुलिस विभाग में चल रहे प्रमोशन के क्रम में सुरीर कोतवाली में दीवान के पद पर तैनात नवीन तिवारी की प्रोन्नति दरोगा के पद पर होने पर शनिवार को इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बैच व स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने कहा कि आशा है कि पदोन्नति पाने वाले नवीन तिवारी बेहतर कार्य करके जनता को न्याय प्रदान करेंगे। शुभकामनाएं देने के लिए उपनिरीक्षक विनोद कुमार, खायरा चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, एसआइ गोपाल सिंह, गिरिराज सिंह प्रधान प्रतिनिधि सुरीर कलां, शेरा ठाकुर प्रधान प्रतिनिधि सुरीर विजऊ, सन्तोष उपमन्यु व संदीप सिंह समेत पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौजूद थे।