मथुरा। मांट तहसील में बीते एक पखवाड़ा में 50 से अधिक ओवरलोडिंग वाहन डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए हैं। इनसे भारी मात्रा में राजस्व की वसूली भी हुई है। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी मांट आईएएस अभिनव जे जैन निरंतर ओवरलोडिंग और खनन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।
उन्होंने बीते 15 दिन में 50 से अधिक वाहन अलग-अलग क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़े हैं। मंगलवार को 9 डम्फर ओवरलोडिंग बंद किए गए जिनमें 8 डम्फर बाजना क्षेत्र की कोलाहर पुलिस चौकी पर खड़े कराए गए हैं। इस दौरान एक डंपर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया जिसे शेरगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
अभियान के संबंध में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्री जैन ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ईटों से भरे 15 ट्रैक्टर ट्रालियां को भी कस्बा मांट में पकड़कर कर खड़ा कराया गया है। अभियान में खनन इंस्पेक्टर अक्षय कुमार आरटीओ मनोज वर्मा नायब तहसीलदार पंकज यादव भी मौजूद रहे।