लखनऊ। शासन ने प्रदेश में 127 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किए हैं जिनमें मथुरा जनपद की छाता और गोवर्धन एसडीएम भी शामिल है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उप जिलाधिकारी छाता श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ, एस डी एम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव को ओएसडी बरेली विकास प्राधिकरण वही मथुरा जनपद में तैनात डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन को सुल्तानपुर राजकुमार भास्कर को रामपुर और अजीत कुमार को मिर्जापुर जनपद स्थानांतरित किया गया है।
इन लोगों के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शासन ने मुजफ्फरनगर से संजय सिंह द्वितीय जालौन से सुशील कुमार सिंह कानपुर देहात से राजकुमार चौधरी और ललितपुर से राघवेंद्र शर्मा चंद्रभूषण प्रताप को मथुरा भेजा है। सूत्रों के अनुसार डिप्टी कलेक्टरों के तबादले की एक और लिस्ट जल्दी आने वाली है क्योंकि मथुरा में अभी 3 साल से अधिक तैनाती वाले और भी अधिकारी शेष रह गए हैं।