मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा रेस्टोरेंट उद्योग पर कूड़ा यूजर्स चार्ज लगाए जाने के फैसले को लेकर नेशनल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसो. के पदाधिकारियो की एक बैठक चेंबर के पूर्व अध्यक्ष इ.कृष्ण दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में भवन ट्रस्ट सरस्वती कुंड पर हुई जिसमें होटल रेस्टोरेंट उद्योग पर प्रस्तावित यूजर चार्ज के नाम पर ₹10 प्रति कमरा प्रतिदिन की बात को लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में मथुरा वृंदावन होटल एंड रेस्टोरेंट एसो. के उपाध्यक्ष एवं चेंबर के कोषाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि होटल उद्योग द्वारा पहले से ही 5 गुना अधिक संपत्ति कर मथुरा वृंदावन नगर निगम को दिया जा रहा है जिसके सापेक्ष में नगर निगम द्वारा कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है
होटल अभिनंदन के स्वामी कृष्ण दयाल अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण के नाम पर पहले से ही यूजर चार्ज दिया जा रहा है फिर यह अतिरिक्त चार्ज का प्रस्ताव क्यों आया? चेंबर के महामंत्री राम प्रकाश अग्रवाल प्रेस वालों द्वारा कहा गया कि इस प्रकार का टैक्स प्रस्तावित करना होटल उद्योग एवं पर्यटन को हतोत्साहित करने वाला कदम है जिसकी नेशनल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मथुरा घोर निंदा करता है।
बैठक में राजेंद्र कुमार अग्रवाल हाथी वालों द्वारा कहा गया कि केंद्र कि मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार होटल एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है परंतु मथुरा वृंदावन नगर निगम सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने पर तुली हुई है। बैठक में चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी डी खंडेलवाल, उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल हाथी वाला, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उमेश जुगसाना, विशाल बंसल, मनीष अग्रवाल शोरा वाले आदि उपस्थित रहे।