मथुरा। शीतकालीन ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं एवं निराश्रित व्यक्तियों हेतु नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 04 जोन में 13 शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश रजाई-गद्दे, हीटर आदि की समुचित व्यवस्था को परखने के लिए बीती रात्रि नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा नया बस स्टैंड स्थित आधुनिक आश्रय स्थल गोवर्धन चौराहा स्थित अस्थाई रैन बसेरा एवं मथुरा रेलवे जंक्शन पास स्थित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था सही न पाए जाने पर संबंधित फॉर्म को नोटिस एवं जुर्माना की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन रजाई में स्वच्छ कवर लगाई जाएं। गंदे होने पर उनको तत्काल बदलवाया जाए। रजाई गद्दे एकदम साफ रखे जाएं। ये सभी कार्य दिन में ही पूर्ण किए जाएं। प्रतिदिन नोडल अधिकारी इसका निरीक्षण करें एवं सभी व्यवस्थाओं का समुचित पर्यवेक्षण करें।
सबसे पहले नगर आयुक्त नया बस स्टैंड के समीप स्थित आधुनिक आश्रय स्थल (रैन बसेरा) पहुंचे वहां उनको आधुनिक आश्रय स्थल में समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण मिली। रैन बसेरा में आश्रय करने वाले व्यक्तियों के विवरण का परीक्षण किया। इस बीच रैन बसेरा में आश्रय करने वाले व्यक्तियों से उन्होंने वार्ता भी की ।
इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा गोवर्धन चौराहा स्थित अस्थाई रैन बसेरा एवं मथुरा रेलवे जंक्शन पास स्थित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर साफ-सफाई प्रकाश रजाई कंबल चादर शुद्ध पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाओं को देखा गया ।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त मोहम्मद अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल अमरेंद्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल नगर स्वास्थ्यअधिकारी गोपाल गर्ग क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा एवं विपिन कुमारआदि उपस्थित रहे।