चेतन गुप्ता
मथुरा। एक माह पश्चात युवक की शादी होनी थी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से अनियंत्रित कार कलाबाजी खाते हुये दूसरे रोड जा गिरी जिससे कार सवार युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक युवक की अगले माह शादी होनी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 116 पर टायर फटने से अनियंत्रित कार कलाबाजी खाते हुये दूसरे रोड जा गिरी। हादसे में कार सवार सुरीर निवासी महाकाल साडी शोरूम के स्वामी 25 वर्षीय कपिल पुत्र विशन चंद की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी उसके साथ कार में सवार तहेरा भाई अशोक और नौकर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घायलो को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवा व्यापारी की मौत से घर में शादी की खुशी मातम में बदल गयी। मृतक की 7 मई की शादी थी। जिसकी खरीद दारी के लिये भाई के साथ आगरा जा रहा था।