पुणे। विराट कोहली की बेमिसाल शतकीय पारी से भारत ने विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। पुणे में हुए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। विश्व कप में अभी तक विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए थे वह आज पूरा हो गया। किंग कोहली ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। उसने 50 ओवर में 256 रन बनाए। कोहली ने नाबाद रहते हुए 97 बॉल पर 103 रन बनाए। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की यह तीसरी लगातार हार है। रोहित शर्मा ने 48 रन, गिल ने 53 रन अय्यर ने 19 रन बनाए।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।